मदर्स डे एक ऐसा दिन जिस दिन
बच्चे अपनी मां के सम्मान के लिए उन्हें स्पेशल फील कराते हैं.


मां और बच्चों का ये दिन पूरा
विश्व मई के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है.


इस साल मदर्स-डे 14 मई 2023,
यानि रविवार के दिन मनाया जाएगा.


मदर्स डे को शुरुआत करने का
श्रेय अमेरिका की ऐना एम जारविस को जाता है.


सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई
1914 को अमेरिका में मनाया गया था.


तबसे आज तक मई के दूसरे
रविवार को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है.


आजकाल भाग दौड़ भरी
जिंदगी में लोग अपनी मां के लिए कई बार वक्त नहीं निकाल पाते हैं.


इसलिए मदर्स डे के दिन सभी
बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए अलग गिफ्ट देते है.