मौनी रॉय की सूरज नाम्बियार से शादी को आज 2 साल पूरे हो गए हैं

इस मौके पर मौनी ने पति को सोशल मीडिया पर विश भी किया

विश के साथ साथ मौनी ने ये खूबसूरत फोटोज भी पोस्ट की

मौनी अपनी शादी की इस फोटो में बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं

करवाचौथ की इस फोटो में मौनी-सूरज रोमांटिक अंदाज में नजर आए

कैप्शन में उन्होंने पति को एक स्पेशल मैसेज के साथ विश किया

मौनी ने अपने हाथों में सजी खूबसूरत मेहंदी की फोटो भी शेयर की

शादी के दिन की सिन्दूर भरते हुए ये फोटो भी काफी स्टनिंग थी

सालगिरह पर दोनों ने साथ बैठ कर पूजा भी की

फैंस को मौनी की ये फोटोज बेहद पसंद आईं