अक्षय कुमार संग टूर पर गई मौनी-दिशा की प्यार भरी तस्वीरें वायरल
मौनी रॉय ने दिशा संग अपनी प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है
दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहीं हैं
मौनी रॉय ने व्हाइट कट स्लीव्स बॉडीकॉन ड्रेस और दिशा ने टू पीस ड्रेस कैरी की है
मौनी रॉय अपने टूर को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं
दिशा ने सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है
इस फोटो में दिशा को मैरून फुल-आर्म्ड क्रॉप-टॉप में देखा गया
वहीं मौनी रॉय ने व्हाइट क्रॉप टॉप कैरी किया है और अपने बाल ओपन रखे हैं
इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींच लिया है