एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने सुबह की शुरुआत गर्म पानी और नीबू से करती हैं
योग के अलावा मौनी कार्डियो एक्सरसाइज और स्विमिंग भी करती हैं
एक्ट्रेस मौनी रॉय खुद को हाइड्रेटिड रखने के लिए दिनभर में करीब 8-10 ग्लास पानी पीती हैं
एक्ट्रेस मौनी 15 दिन में एक बार जंक फूड खाती हैं
जिम जाने से पहले मौनी एक बाउल म्यूसली के साथ फ्रूट्स और ओट्स खाती हैं
नाश्ते में मौनी इडली और पोहा खाना पसंद करती हैं
एक्ट्रेस मौनी रात के खाने में रोटी और सब्जी ज्यादा प्रिफर करती हैं
खुद को फिट रखने के लिए मौनी रोजाना 30 मिनट तक डांस करती हैं
मौनी रॉय के डॉइट प्लान को उनके फलोअर्स भी अपनाते हैं
मौनी के फॉलोअर्स उनकी अगली फिल्म का बेसब्री ले इंतजार कर रहे हैं