मौनी रॉय छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का रुख तय कर चुकी हैं लेकिन मौनी के करियर का शुरुआती दौर मुश्किल भरा था मौनी रॉय ने शुरुआती पढ़ाई बंगाल से की दिल्ली के मिरांडा हाउस से मौनी ने ग्रेजुएशन की मौनी के पैरेंट्स अपनी बेटी को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे मौनी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लिया था हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था वो पढ़ाई छोड़ मुंबई आ गईं हर स्टार की तरह मौनी ने करियर की शुरुआत बेहद आम तरीके से की दरअसल मौनी ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत की रन फिल्म के एक सॉन्ग में मौनी बतौर डांसर नजर आई थीं उसके बाद मौनी ने छोटे पर्दे का रुख कर लिया