मौनी और सूरज नांबियार की जोड़ी फेमस जोड़ियों में से एक है मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं मौनी अपने पति सूरज संग अपने होम टाउन कोचबिहार गई हुई हैं बंगाली साड़ी में मौनी और धोती कुर्ता में सूरज एकदम बंगाली कपल लग रहा है मौनी ने फोटोज को कैप्शन दिया- दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह, आप के बगल में शादी के बाद दोनों पहली बाद वेस्ट बंगाल गए हैं दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है हाल ही में दोनों में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई 27 जनवरी 2022 में दोनों ने सात फेरे लिए थे दोनों ने पारंपरिक बंगाली के साथ-साथ मलयाली रीति-रिवाजों से भी शादी की थी