मुफासा ने इन तीन बड़ी फिल्मों को दी मात, बनी बॉक्स ऑफिस की नई बादशाह लॉयन किंग का अगला पार्ट मुफासा द लॉयन किंग 20 दिसंबर को पुष्पा 2 के धमाल के बीच रिलीज की गई लेकिन फिल्म की कमाई पर पुष्पा 2 का कोई असर नहीं हुआ ये फिल्म बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी है आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 8.8 करोड़ की ओपनिंग ली थी सैकनिल्क के डेटा के मुताबिक मुफासा ने दूसरे दिन 13.7 करोड़ रुपये कमाए वहीं तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की फिल्म का टोटल कलेक्शन 41.25 करोड़ हो चुका है मुफासा ने पहले वीकेंड की कमाई के मामले में तीन बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे कर दिया है मार्वल्स की एंटीहोरी वेनम ने 4 दिनों में 31.85 करोड़ कमाए थे वॉकिन फीनिक्स की जोकर फिल्म ने 5 दिनों में 10.8 करोड़ ही कमाए किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ दि एप्स ने शुरुआती तीन दिनों में 11.7 करोड़ की कमाई की थी