यूपी में बीजेपी के बहुमत के पीछे पश्चिम यूपी के दिग्गज नेताओं की भी अहम भूमिका रही

उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी रीवा संभाल के प्रभारी के रूप में मध्य प्रदेश भेजे गए थे

जबकि इसी संभाग में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक सुरेश राणा की भी चुनावी डयूटी लगी

वहीं मुजफ्फरनगर विधायक मंत्री कपिल देव अग्रवाल दमोह में बीजेपी की चुनावी रणनीति को धार देते नजर आए

इन सभी क्षेत्रों में 2018 के विधानसभा से बेहतर चुनाव परिणाम आने सेपश्चिम उप्र के सूरमा खुश हैं

जिनके अनुभव का लाभ लेने के लिए पार्टी ने उन्हें 22 विधानसभा सीटों वाले रीवा संभाग का चुनाव प्रभारी बनाया

जिसमें सिंगरौली, सीधी एवं सतना शामिल हैं

पिछले चुनाव में पार्टी ने रीवा संभाग में 22 में से 18 सीटों पर जीती है जो इस बार 19 हो गई

हस्तिनापुर विधायक एवं प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक सिंगरौली जिले के प्रभारी बनाए गए थे

जिसमें तीन विधान सभाएं दिवसर, चितरंगी और सिंगरौली सीट शामिल है उन्होंने दलित वोटों को पार्टी से जोड़ने के लिए काफी मेहनत की