जबलपुर, मध्य प्रदेश के उन फेमस शहरों में से है जिसे मार्बल की खूबसूरत चट्टानों के लिए पहचाना जाता है

यहां तरह-तरह के वॉटरफॉल भी हैं

आइए जानते हैं मार्बल की इन खूबसूरत चट्टानों के बारे में

जबलपुर जाने पर लोग भेड़ाघाट जरूर घूमने जाते हैं

भेड़ाघाट एक पर्यटन स्थल है जो कि चमकती खूबसूरत चट्टानों के लिए फेमस है

ये नर्मदा नदी के किनारे स्थित है

इस घाट की खासियत ये है कि ये नर्मदा नदी के दोनों तटों पर संगमरमर की सौ फुट तक ऊंची चट्टानें पर है

यहां कई सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है

यहां संगमरमरी चट्टान नर्मदा नदी के दोनों ओर करीब 100 फीट ऊंची है

धुआंधार वाटरफॉल ये भेड़ाघाट के निकट एक आकर्षक पर्यटन स्थल है

यह भेड़ाघाट में नर्मदा नदी पर स्थित है और 10 मीटर ऊंचा है

नर्मदा नदी, विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की चट्टानों से होकर अपना रास्ता बनाती है

मार्बल रॉक्स, जबलपुर के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है

यह भी भेड़ाघाट के आस-पास ही है