हर महीने एक सांसद को वेतन के तौर पर 1 लाख रुपये दिए जाते हैं हर सांसद को 70 हजार रुपये का निर्वाचन भत्ता भी मिलता है दफ्तर के खर्च के लिए 60 हजार रुपये मिलते हैं कार्यालयी भत्ता 20 हजार रुपया तो सचिवीय मदद के लिए 40 हजार रुपये मिलते हैं पीएम की आवाभगत के लिए 3000 हजार रुपये का भत्ता मिलता है कैबिनेट मंत्रियों के लिए 2 हजार रुपये सत्कार भत्ता मिलता है राज्य मंत्रियों के सत्कार भत्ते के तौर पर 1000 रुपये मिलते हैं सांसद की तनख्वाह टैक्स फ्री होती है, पूरे कार्यकाल के दौरान फ्री आवास मिलता है पानी-बिजली के बिलों पर एक हद तक छूट के साथ ही सड़क मार्ग से 16 रुपये प्रति किलोमीटर की यात्रा फ्री है ट्रेन में 1 क्लास एसी पास, किसी भी एयरलाइन का एक चौथाई हवाई किराया मिलता है