यूट्यूब अगर आप देखते हैं तो आपने Mr Beast का नाम जरूर सुना और पढ़ा होगा Mr Beast यूट्यूब का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल है उनके फिलहाल 234 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं हाल ही में Mr Beast ने अपनी एक वीडियो एलन मस्क के X पर पोस्ट की थी Mr Beast ये देखना चाहते थे कि इस प्लेटफार्म से कितनी इनकम हो सकती है महज कुछ दिनों में ही Mr Beast ने 16 मिनट की वीडियो से 2 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए हैं हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी वीडियो पर ज्यादा एडवरटाइजर्स ने इंट्रेस्ट दिखाया जिसकी वजह से इतनी कमाई हुई है इसी वीडियो को उन्होंने 4 महीने पहले यूट्यूब पर भी अपलोड किया था. वहां इसपर अभी तक 216 मिलियन व्यूज आए हैं एक्स पर वीडियो ने एक हफ्ते में ही उन्हें 2,63,655 डॉलर कमा कर दिए हैं जो भारतीय रुपयों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है बताते चलें कि एलन मस्क लोगों को X पर वीडियो पोस्ट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि वे यूट्यूब से भी ज्यादा पैसे कमा पाएं यूट्यूब की तरह अब आप X से भी वीडियो और टेक्स्ट के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं