धोनी के बाइक प्रेम से हर कोई वाकिफ है

धोनी के पास कई महंगी मोटरसाइकिल्स का कलेक्शन मौजूद है

उनके गैराज में एक से एक सुपर बाइक देखने का मिलती हैं वे फैंस के साथ अपनी मोटरसाइकिल्स की तस्वीरें शेयर भी करते रहते हैं

अब महेंद्र सिंह धोनी के कलेक्शन में एक और बाइक जुड़ गई है एक कंपनी ने धोनी को सुपर बाइक गिफ्ट की है

ये बाइक है JAWA 42 BOBER इसे बॉम्बे कस्टम वर्क्स ने माही के लिए तैयार किया है

इस कस्टम मेड बाइक का नाम स्कीपर रखा गया है क्योंकि माही भी कप्तान रह चुके हैं

इस नाम की दूसरी वजह यह भी है कि जो कंपनी इस बाइक को गिफ्ट कर रही है उसका नाम भी स्कीपर पाइप्स है

धोनी के लिए डिजाइन की गई इस बाईक की टेल लाईट पर गोल्डन कलर से 7 लिखा है जो माही का लकी नंबर भी है

अगर इस बाइक की प्राइज की बात करें तो इसका ऑन-रोड प्राइज करीब 2.5 लाख रुपए है