दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी मैदान के बादशाह हैं

अपने गेम के साथ धोनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं

धोनी का नाम राय लक्ष्मी के साथ जुड़ चुका है

रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी एक्ट्रेस राय लक्ष्मी को डेट भी कर चुके हैं

दीपिका पादुकोण संग भी धोनी का नाम जुड़ चुका है

लेकिन धोनी और दीपिका दोनों ने ही इस मामले पर कभी कुछ नहीं कहा

साउथ एक्ट्रेस असिन के साथ भी धोनी का नाम जुड़ा

2010 में आईपीएल के दौरान धोनी और असिन के रिश्ते की खबर सामने आई थी

धोनी का नाम प्रीति सिमोस के साथ भी जुड़ चुका है

प्रीति सिमोस संग धोनी की डेटिंग की भी खबरें सामने आई थीं