महेंन्द्र सिंह धोनी अपने फैशन लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं आए दिन वो अपने बालों को नया लुक देकर फैंस को सरप्राईज कर देते हैं अब ऐसे में उनका नया हेयर स्टाईल वायरल हो रहा है, जिसमें वो लंबे बालों में नजर आ रहे हैं उनके हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल से तस्वीरें शेयर की हैं उन्होंने लिखा कि मैं माही भाई के लंबे बालों का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं आगे आलिम ने लिखा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे माही भाई के बाल बनाने का मौका मिला है पोस्ट में आगे कहा गया कि धोनी बहुत समय से अपने बाल बढ़ा रहे थे आलिम हाकिम ने धोनी से वादा लिया कि वह अपने बालों को नहीं छुएंगे और उन्हें बढ़ने देंगे गौरतलब है की 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी ने अपने लंबे बालों को मुंडवा लिया था अब उनके फैंस को माही का वही पुराना लुक देखने को मिलेगा