बाबर और उसके वंशज को क्यों कहा जाता है मुगल?



मुगल शब्द फारसी शब्द है जिसका अर्थ मंगोल होता है



बाबर के पिता तैमूर वंश से थे तो वहीं मां चंगेज खान के साम्राज्य से थी



बाबर को प्रसिद्धि अपनी मां के खानदान की वजह से ही मिली



मां का खानदान होने की वजह से बाबर का मंगोलों से कनेक्शन रहा



इसलिए बाबर और उसके वंशज मुगल वंश कहलाए



मुगलों ने खुद को साबित करने के लिए फारसी भाषा सीखी



मुगलों ने फारसी भाषा को इस तरह अपनाया कि इस भाषा में साहित्य लिखा जाने लगा



अगली पीढ़ियों को भी यही भाषा सिखाई गई



यही वजह थी कि बाबर और उसके वंशज मुगल कहलाए