मुगलों ने भारत पर करीब 300 सालों तक शासन किया

इस समय उन्होंने काफी खजाना अर्जित किया

क्या आप जानते हैं कि उनकी आय का मुख्य स्रोत क्या था?

मुगल साम्राज्य की आमदनी का प्रमुख स्रोत ज़मीन पर लगने वाला टैक्स था

शाही खजाने का बड़ा हिस्सा इसी टैक्स से आता था

किसानों को फसल का कुछ हिस्सा बादशाह को देना पड़ता था

अमूमन फसल का एक तिहाई लगान के रूप में देना पड़ता था

लोग नकद या फिर उपज के हिस्से के रूप में कर दे सकते थे

फसल के अलावा फसल को गोदाम में रखवाने का खर्च भी लोगों से वसूला जाता था

मुग़ल शासकों का कर पूरी तरह से उपज के हिसाब था