मुगल काल में तीन तलाक से भी तेज थी शादी खत्म करने की प्रक्रिया



मुगल काल में ऐसे कई किस्से मिलते हैं जो इस बात को साबित करते हैं



मुगल बादशाह शाहजहां के प्रधानमंत्री आसिफ खान की बेटी की एक अधिकारी से हुई थी शादी



किसी वजह से बादशाह अधिकारी से नाराज हो गया



तो शाहजहां ने मिसरी बेगम की शादी खत्म करने का दिया आदेश



फिर मिसरी बेगम की शादी दूसरे अधिकारी से करा दी गई



ये पूरी प्रक्रिया तीन तलाक से भी तेज रफ्तार में की गई



एक दूसरा किस्सा- जियू नाम का शख्स अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं देता था



जिसके बाद पत्नी से काजी से की शिकायत



वादे न पूरे करने पर काजी ने दोनों की शादी खत्म करा दी