औरंगजेब का जन्म 1618 में हुआ था

वो मुगल साम्राज्य का छठा बादशाह था

औरंगजेब ने भारत पर 49 साल तक शासन किया

1679 में वो दिल्ली छोड़ कर दक्षिण भारत चले गए

इसके बाद वो दोबारा कभी उत्तर भारत नहीं लौटे

उनके साथ हजारों लोगों का काफिला भी दक्षिण गया था

इसमें उनके बेटे और उनका पूरा हरम भी शामिल था

आख़िरी दिनों में औरंगजेब उदयपुरी के साथ रहे, जो कि एक गानेवाली थी

उदयपुरी उनके सबसे छोटे बेटे कामबख्श की मां थी

1707 में अहमदनगर में औरंगजेब का निधन हो गया