बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी उसका शासनकाल विवादस्पद है बाबर ने बाबरनामा किताब में अपनी आत्मकथा लिखी है उसमें बाबरी आंदिजानी नाम के एक लड़के का उल्लेख है किताब में बाबर उसे सुंदर और मनमोहक बताता है ऑपइंडिया की रिपोर्ट में बाबर को बाबरी की तरफ आकर्षित बताया है बाबर बाबुरी से उर्दू बाज़ार की एक गली में मिला था माना जाता है कि उस समय मुस्लिम साम्राज्यों में समलैंगिकता बहुत आम थी बाबरनामा में बादशाह ने कई बार उसको लेकर अपने प्रेम जाहिर किया है कहा जाता है कि बाबर ने अयोध्या की मस्जिद का नाम प्रेमी बाबरी के नाम पर रखा था