मुगल सम्राट बाबर ने अपने जीवन में कई युद्ध लड़े थे 1527 में बाबार और राणा सांगा के बीच युद्ध होना था पानीपत की लड़ाई में बाबर की सेना आधी बची थी साथ ही राणा सांगा कभी कोई जंग नहीं हारे थे तब बाबर ने शराब से दूरी बनाने का फैसला लिया बाबर की आत्मकथा बाबरनामा में इसका जिक्र है इससे पहले तक बाबर को शराब की आदत थी वो काबुल से बड़ी मात्रा में शराब मंगाया करता था फैसले बाद बड़ी मात्रा में शराब को गड्ढे में फेंक दिया गया शराब में नमक मिलाकर सिरके में तब्दील किया गया