मुगलों को हराकर किस राजा ने दिल्ली पर किया था कब्जा इस राजा का नाम हेमू विक्रमादित्य है, जो कि हरियाणा के रेवाडी के रहने वाले थे आदिल शाह के शासन में हेमू विक्रमादित्य को प्रधानमंत्री का दर्जा दिया गया था आदिल शाह को खबर मिली कि हूमायूं ने दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया है मुगलों को भारत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी हेमू को दी गई हेमू ने 50 हजार लोगों की सेना, 1000 हाथियों और 51 तोपों के साथ दिल्ली कूच किया दिल्ली के मुगल गर्वनर ने हेमू को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं पाया साल 1556 में मुगलों की सेना और हेमू विक्रमादित्य के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें मुगलों की हार हुई हेमू ने विजेता के रूप में दिल्ली में प्रवेश किया और हिंदू राज की स्थापना की इतना ही नहीं हेमू ने अपने नाम से सिक्के गढ़वाए और प्रांतों में गवर्नर नियुक्त किए