जहांगीर, मुगल बादशाह अकबर का बेटा था जहांगीर ने 1605 से लेकर 1627 तक शासन किया था जहांगीर को सलीम नाम से भी जाना जाता है सलीम और अनारकली की प्रेम कथा की चर्चा आज भी होती है सलीम उर्फ जहांगीर ने कई शादियां की थी जहांगीर की सबसे पहली बेगम मानबाई थीं जहांगीर और मानबाई की शादी साल 1585 में हुई थी रिपोर्ट के मुताबिक, नूरजहां जहांगीर की आखिरी बेगम बनीं जहांगीर की बीसवीं बेगम नूरजहां थीं जहांगीर और नूरजहां की शादी साल 1611 में हुई थी