मुगल बादशाह जहांगीर को किसने किया था किडनैप?



काफी मन्नतों के बाद मुगल बादशाह अकबर के यहां एक बेटे का जन्म हुआ



अकबर के इस बेटे का नाम जहांगीर था, जिसे सलीम के नाम से भी जाना जाता है



जहांगीर के शासन की एक दिलचस्प घटना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं



जहांगीर के एक सिपहसालार महाबत खां ने उनका अपहरण कर लिया था



महाबत खां जहांगीर का एक योग्य और बहादुर सिपहसालार था, जिस पर जहांगीर को बहुत यकीन था



1626 में महाबत खां ने जहांगीर और नूरजहां के कुनबे को घेर लिया और जहांगीर को बंदी बना लिया



महाबत खां ने जहांगीर को बंदी जरूर बनाया था, लेकिन उसने इसके पीछे का बड़ा कारण बताया



महाबत खां का कहना था कि मैं जहांगीर को बुरी संगत से बचा रहा हूं



इस अपहरण के बाद जहांगीर कैद से बाहर आ जाते हैं, लेकिन उनकी तबियत खराब हो जाती है