जिसने कराई पति की हत्या, उसी से निकाह कर हासिल किया नूरजहां का खिताब सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी सभी जानते हैं, लेकिन जहांगीर से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो काफी कम लोगों को पता है मुगल बादशाह जहांगीर मेहरुन्निसा से पागलों की तरह प्यार करता था और उससे शादी करने के लिए बेताब था जहांगीर ने मेहरुन्निसा को पाने के लिए उसके पति को मौत के घाट उतरवा दिया था और मेहरुन्निसा को शादी के लिए मना लिया मेहरुन्निसा ने जहांगीर से निकाह करने के बाद मुगल साम्राज्य पर खूब राज किया था, जिसे नूरजहां की उपाधि दी गई थी नूरजहां की गिनती इतिहास में सबसे ताकतवर महिलाओं के रूप में की जाती है जहांगीर से शादी के बाद ही मेहरुन्निसा को नूरजहां की उपाधि मिली थी जहांगीर अपनी सभी पत्नियों में से सबसे ज्यादा नूरजहां को प्यार करता था नूरजहां के नाम पर मुगल सल्तनत में एक सिक्का भी जारी किया गया था कुछ इतिहासकार ये भी मानते हैं कि नूरजहां के पति को जहांगीर ने नहीं मरवाया था