मुगलों ने भारत पर कई वर्षों तक राज किया

इस समय मुगल वंश के कई शासकों ने राज किया

औरंगजेब को मुगल काल का अंतिम प्रभावी बादशाह माना जाता है

1707 से 1719 तक दिल्ली को कई बादशाह मिले

1719 में बादशाह की गद्दी पर बैठा रौशन अख्तर उर्फ़ मुहम्मद शाह

इन्हें मुहम्मद शाह रंगीला के नाम से जाना गया

मुहम्मद शाह रंगीला 1719 से 1748 तक शासक रहे

मरकए-दिल्ली नाम की एक किताब में रंगीले के जीवन का जिक्र है

इसके मुताबिक, रंगीला को औरतों के कपड़े पहनने का बहुत शौक था

कई बार दरबार में भी वह औरतों वाले कपड़े पहन कर आ जाता था