मुगल सल्तनत में कई प्रेम कहानियों के हैं चर्चे सबसे ज्यादा मशहूर थी सलीम और अनारकली की कहानी सलीम-अनारकली की प्रेम कहानी से सबसे ज्यादा प्रभावित थी राजपूत राजकुमारी मान बाई सलीम की पहली पत्नी थीं राजकुमारी मान बाई शादी के बाद मान बाई को मिला शाह बेगम का खिताब सलीम की हरकतों की वजह से अकबर ने कराए थे तीन निकाह दो और निकाहों के बाद पूरी तरह से टूट गईं थी मान बाई अनारकली और सलीम के रिश्ते की वजह से मान बाई की दिमागी हालत होने लगी थी खराब दिमागी हालत बिगड़ने की वजह से मान बाई पीने लगी थीं अफीम एक दिन मान बाई ने अधिक मात्रा में अफीम पीकर दे दी जान