शाहजहां मुगल साम्राज्य के 5वें बादशाह रहे शाहजहां की बीबियों में मुमताज थीं सबसे सुंदर शाहजहां मुमताज की सबसे बड़ी बेटी थी जहांआरा जहांआरा भारत की ही नहीं दुनिया की थी सबसे अमीर शहजादी महबूब-उर-रहमान कलीम ने अपनी किताब 'जहां आरा' में किया है जिक्र ताजपोशी के दौरान जहांआरा के लिए तय किया गया था 6 लाख रुपये का वार्षिक वजीफा मुमताज की मृत्यु के बाद गहरे सदमे में चले गए थे शाहजहां ऐसी स्थिति में शाहजहां ने जहांआरा को सौंप दी थी महल की जिम्मेदारी मां की मृत्यु के बाद जहांआरा को दी गई पादशाह बेगम की उपाधि इसके बाद वार्षिक वजीफा बढ़कर हो गया 10 लाख रुपये भारत के सबसे अमीर बादशाह थे जहांआरा के पिता