मुगलों ने 300 से ज्यादा साल तक देश में किया शासन बादशाहों के साथ साथ मुगल बेगमें भी होती थी ताकतवर मुगल बेगमों के पास होते थे कई अधिकार जहांआरा थी मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर बेगम शाहजहां और मुमताज की बड़ी बेटी थी जहांआरा मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने साम्राज्य से कर लिया था किनारा सल्तनत के कई मामलों की बादशाहत जहांआरा को दी थी सौंप मां की मौत के बाद जहांआरा को मिला था बादशाह बेगम का खिताब जहांआरा ताउम्र रहीं मुगल साम्राज्य की सबसे अधिक शक्तिशाली महिला