कैसे हुई थी शाहजहां की मौत?



अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताज महल में उर्स के आयोजन के खिलाफ याचिका दायर की है



कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए इस पर 4 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की है



तीन दिन का यह उर्स आयोजन शाहजहां की मौत का प्रतीक माना जाता है



मुगल बादशाह शाहजहां की मौत आगरा किला के मुसम्मन बुर्ज पर हुई थी



शाहजहां की बीमारी का कारण उनका मूत्र रोग था, जिसकी वजह से वो कमजोर हो गए थे



इतिहासकारों का कहना है कि शाहजहां को ये बीमारी लाल किले में हुई थी



दारा शिकोह पिता शाहजहां को लेकर आगरा पहुंचा, जहां शाहजहां की मौत की अफवाह फैल गई



शाहजहां ने अपने बेटे दारा शिकोह को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, जिसके बाद औरंगजेब ने उसे कैद कर लिया



आठ साल की कैद के बाद साल 1666 में शाहजहां फिर से बीमार पड़े और उनकी मौत हो गई