Image Source: AI Image

शाहजहां ने चंबल नदी में क्यों बहा दी थी शराब?

शाहजहां को मुगल साम्राज्य के सबसे महान
बादशाहों में से एक माना जाता है

मुगल बादशाह शाहजहां ऐसे शख्स थे जिन्हें
पता था कि आत्मनियंत्रण कितना जरूरी है

'एम्परर्स ऑफ द पीकॉक थ्रोन द सागा ऑफ ग्रेट मुगल्स'
बुक में उनके आत्मनियंत्रण के बारे में लिखा है

इस गुण का पता उस दौरान चलता है जब
शाहजहां ने नदी में शराब बहा दी

जब शाहजहां 24 साल के हुए तब उन्होंने
पहली बार शराब को हाथ लगाया

शाहजहां ने यह शराब अपने पिता जहांगीर
के मजबूर करने के बाद ही पी थी

जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, उस दौरान शाहजहां
कभी-कभी ही शराब पीते थे

जब शाहजहां एक अभियान के लिए निकले तब
उन्होंने पूरी तरह से शराब छोड़ दी

इतना ही नहीं, शाहजहां ने अपने पूरे शराब
के भंडार को चंबल नदी में बहा दिया