मुगल साम्राज्य की गद्दी कुल 19 बादशाहों ने संभाली थी बाबर- 1526-1530 हुमायूं- 1530-1540 और 1555-1556 अकबर 1556-1605 जहांगीर 1605-1627 शहजहां 1627-1658 औरंगजेब 1658-1707 बहादुर शाह प्रथम, फर्रुख्शियार, मुहम्मद शाह अहमद शाह बहादुर, आलमगीर द्वितीय, शाह आलम द्वितीय, अकबर शाह द्वितीय बहादुर शाह जफर 1837-1857 बाबर मुगल सल्तनत का पहला बादशाह था तो वहीं बहादुर शाह जफर आखिरी बादशाह थे