हमारे देश में मुगलों के शासन का एक लंबा इतिहास रहा है उनके शासन में अलग-अलग विभागों के लिए अधिकारी हुआ करते थे दीवान: राजस्व और वित्त विभाग संभालने की जिम्मेदारी वजीर-ए-तफविज: इनके जिम्मे असीमित अधिकारी थे मीर-ए-आतिश: तोपखाना विभाग के प्रमुख अधिकारी अमलगुजार: जिले का मुख्य राजस्व अधिकारी फौजदार: जिले के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दारोगा-ए-डाक चौकी: डाक विभाग और गुप्तचर विभाग का प्रधान अधिकारी मीर-ए-बहर: नौसेना विभाग का प्रधान अधिकारी मीर-ए-बर्र: वन विभाग का अधीक्षक सद्र-उस-सुदूर: धार्मिक मामलों में बड़ा अधिकारी