जहांगीर, शाहजहां, नूरजहां, मुमताज... इनके असली नाम आप जानते हैं? जहांगीर का नाम सलीम था ये तो सब जानते हैं लेकिन इनका पूरा नाम मिर्जा नुरुद्दीन बेग मोहम्मद खान सलीम था जो कि काफी कम लोग जानते हैं शाहजहां की बात करें इनके बचपन का नाम खुर्रम था बाद में इनका नाम शाहबुद्दीन मुहम्मद शाहजहां पड़ा नूरजहां का असली नाम मेहरुन्निसा था जो कि जहांगीर की सबसे खास बेगम थीं मुमताज बानो का असली नाम अर्जुमंद बानो बेगम था हालांकि इनका नाम मुमताज महल ज्यादा प्रचलित है