भारत में मुगल बादशाहों की प्रेम कहानियां प्रचलित है इन प्रेम कहानियों में मुगलों की खूबसूरत रानियों का जिक्र भी है ऐसी ही खूबसूरत रानियों के बारे में हम आपको बताते हैं मान बाई- ये रानी मुगल साम्राज्य की सबसे बहादुर स्त्री थी मान बाई आमेर की राजकुमारी थीं जगत गोसाई- ये बादशाह जहांगीर की रानी थी ये जोधपुर के मारवाड़ रियासत की राजकुमारी थीं हीर कुंवर को जोधा बेगम के नाम से जाना जाता है जोधा अकबर की प्रेम कहानी इतिहास में काफी प्रसिद्ध है ये भारतीय मूल की बेहद खूबसूरत रानियां थीं