मुगलों ने भारत पर कई दशकों तक राज किया था

उनके नियम-कानून भारतीय राजाओं से अलग थे

मुगल शासकों के हरम की काफी चर्चा होती है

क्या हरम सही में मुगलों के लिए अय्याशी का अड्डा था?

हरम वो जगह थी जहां मुगल बादशाह से जुड़ी औरतें रहा करती थीं

इस महल में सुल्तान के अलावा किसी और पुरुष को आने की इजाजत नहीं थी

इसकी सुरक्षा के लिए किन्नरों की नियुक्ति की जाती थी

बादशाह ज्यादातर अपनी बेगमों के साथ समय बिताने के लिए यहां जाते थे

अकबरनामा के अनुसार, सही मायनों में हरम की शुरूआत अकबर ने की थी

औरंगजेब के आते आते मुगल हरम की परंपरा खत्म कर दी गई