इस्लाम से जुड़े नियम-कायदों को लेकर दुनियाभर में बहस होती है

इस्लाम के तलाक के नियमों को लेकर भारत में भी चर्चा होती है

क्या आप जानते हैं कि मुगलों के समय में तलाक को लेकर क्या नियम थे?

बीबीसी की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है

इसके मुताबिक मुगलों के दौर में निकाहनामे के कई नियम थे

मौजूदा बीवी के रहते हुए शौहर दूसरा निकाह नहीं कर सकता था

शख्स को अपनी बीवी को गुजारा भत्ता देना होगा

शख्स अपनी बीवी से लंबे समय तक दूर नहीं रह सकता है

शौहर किसी दासी को अपनी पत्नी के रूप में नहीं रख सकता है

निकाहनामे की शर्तों के टूटने पर शादी को खत्म घोषित किया जा सकता था