पहली नजर में जब हीराबाई को दिल दे बैठा था औरंगजेब कश्मीर की रहने वाली हीराबाई एक हिंदू लड़की थी हीराबाई की खूबसूरती देखकर बुरहानपुर के नवाब का दिल उस पर आ गया था बुरहानपुर का नवाब औरंगजेब का सगा मौसा था औरंगजेब अपनी मौसी से मिलने बुरहानपुर पहुंचा जहां उसकी नजर एक दासी पर पड़ी ये दासी कोई और नहीं बल्कि हीराबाई ही थी इस दासी को देखते ही औरंगजेब उसका दीवाना हो गया हीराबाई को पाने की चाहत औरंगजेब ने अपनी मौसी के सामने रखी बाद में औरंगजेब ने अपनी हरम की दासी से हीराबाई की अदला-बदली की औरंगजेब ने इसका नाम बदलकर जैनाबादी महल रखा