अनारकली का बचपन का नाम नादिरा बेगम था नादिरा को नृत्य करने खास शौक था बादशाह अकबर को ये खूब पसंद आया था अकबर के बेटे सलीम को अनारकली से बेहद मुहब्बत थी मगर अकबर को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी उसने अनारकली को दीवार में चुनवाने का हुक्म दिया तुजुक-ए-जहांगीरी में अनारकली की कब्र का जिक्र मिलता है जहांगीर ने लाहौर में अनारकली मकबरा का निर्माण कराया था उसी कब्र के पास जहांगीर ने अपनी पत्नी का मकबरा बनवाया था अनारकली के बाद जहांगीर को पत्नी साहेब जमाल से सबसे ज्यादा प्यार हुआ था