बाबर समलैंगिक था, सोशल मीडिया पर क्यों कर रहा ट्रेंड? सोशल मीडिया माध्यम 'एक्स' पर बाबर समलैंगिक था हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है कई रिपोर्ट्स बाबर के समलैंगिक होने का दावा करती आई हैं पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल के अनुसार, 17 साल की उम्र में बाबर को एक लड़के से प्यार हो गया था कहा जाता है कि बाबरी मस्जिद का नाम भी इसी दौरान पड़ा इसके पीछे वजह ये थी कि बाबर जिस लड़के से प्यार करता था उसका नाम बाबरी था बाबर की आत्मकथा के पेज नंबर 120 और 121 में इस बात का जिक्र किया गया है इसमें लिखा है कि बाबर इतना अपनी पत्नी को पंसद नहीं करता था, जितना वो बाबरी को करता था बाबर के समलैंगिक होने के दावों के बीच अब सोशल मीडिया पर ये खूब ट्रेंड कर रहा है लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं