भारत पर मुगलों ने 300 वर्षों तक हुकूमत किया था

मुगलों का काफी बड़ा सल्तनत था

जिस दौरान कई बादशाह हुए और शासन की बागडोर संभाली

मुगलों के पास बेइंतहा दौलत थी

उनके खजाने में बेशकीमती हीरे जवाहरात होते थे

17वीं सदी में उनके खजाने से दो हीरे का चश्मा मिला था

जिसे अंग्रेज लूट कर अपने साथ ले गए

इन दोनों चश्मों में हीरे लगे थे

जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख पाउंड और 25 लाख पाउंड थी

हीरे लगे चश्मे को हलो ऑफ लाइट और वहीं पन्ना वाले चश्मे को गेर ऑफ पैराडाइज नाम दिया गया

मुगल काल के बेशकीमती चश्मे की नीलामी लंदन में 27 अक्टूबर 2021 में हुई थी