नूर जहां जहांगीर की सबसे खास बेगम थीं उनका जन्म कंधार में हुआ था नूर जहां मुगलों के जमाने की फेमिनिस्ट और सबसे ताकतवर महिला थीं उन्होंने मुगल साम्राज्य को चलाने में एक अहम भूमिका निभाई थीं नूरजहां की एक कहानी भारत सहित पाकिस्तान में सुनाई जाती है उन्होंने एक दफा एक आदमखोर बाघ को मार गिराया थी उन्होंने आदमखोर बाघ को मार कर एक गांव को बचाया था नूरजहां हाथी पर बैठे-बैठे बाघ को गोली मार गिराई थीं दरअसल, उन्हें शिकार करने का बहुत शौक था इसलिए वह बचपन से ही शिकार किया करती थीं ऐसे में उन्हें शिकार करने में महारत हासिल थी