वो हसीना कौन थी जिसके लिए शराब न पीने की कसम तोड़ने चला था औरंगजेब बुरहानपूर के एक हरम में औरंगजेब की हीराबाई से हुई थी मुलाकात पहली बार औरंगजेब ने हीराबाई को आम तोड़ते हुए देखा था उसी समय औरंगजेब को हो गया था हीराबाई से पहली नजर में प्यार हीराबाई बुरहानपूर के हैरम की बेहद खुबसूरत और नायाब गायिका थी मुगल शासक औरंगजेब था कला और साहित्य का बहुत बड़ा प्रशंसक औरंगजेब हीराबाई के प्यार में ऐसे पागल हुए कि शराब पीने को भी हो गए तैयार इटालियन लेखक निकोलो मनुची के मुताबिक, औरंगजेब ने नमाज तक पढ़ना छोड़ दिया औरंगजेब की महबूबा हीराबाई की बहुत कम उम्र में हो गई थी मौत हीराबाई की मौत के सदमे में औरंगजेब ने कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया था अपना महल