किस मुगल शासक ने भारत को गुलामी में धकेला? 200 सालों तक भारत को गुलाम बनाने में ईस्ट इंडिया कंपनी का था हाथ मुगल बादशाह अकबर के समय भारत आई थी ईस्ट इंडिया कंपनी अकबर ने कंपनी को सिर्फ देश में व्यापार करने की दी थी इजाजत बेटे जहांगीर ने कंपनी को भारत में पहली फैक्ट्री खोलने की दी अनुमति कहा जाता है शराब का नशा और महिलाओं का शौक जहांगीर की कमजोरी थी जहांगीर की इस कमजोरी का अंग्रेजों ने उठाया था खूब फायदा अपने हर भारत दौरे पर अंग्रेज जहांगीर के लिए लेकर आते थे बेशकीमती तोहफे ब्रिटिश राजदूत थॉमस रॉ भारत में लेकर आए थे अंग्रेजी सेना पुर्तगाली सेना के हमले को रोकने के मकसद से हुई थी ये डील अंग्रेजी सेना के भारत आने पर कंपनी पर कोई टैक्स न लगाने की हुई थी डील