नूरजहां मुगल काल की अकेली महिला शासक थी

वह जहांगीर की सबसे खास बेगम थी

नूरजहां 17वीं सदी की सबसे ताकतवर महिला थी

उन्होंने विशाल मुगल सल्तनत चलाने में अहम भूमिका निभाई थी

नूरजहां की एक कहानी भारत सहित पाकिस्तान में सुनाई जाती है

उन्होंने ने एक आदमखोर बाघ का शिकार कर एक गांव को बचाया था

कहा जाता है कि नूरजहां हाथी पर बैठे-बैठे बाघ को गोली मार गिराई थी

उन्हें शिकार करने में महारत हासिल थी

बहादुर के साथ ही वह एक शानदार कवयित्री भी थी

जब जहांगीर को बंदी बना लिया गया तब नूरजहां ने सेना का नेतृत्व कर बचाया था

इसके बाद बहादुर महिला नूरजहां का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया