मुगलों ने भारत में कई किले बनवाए थे, जिनकी खूबसूरती लोगों की दिल जीत लेती हैं मुगलों की यह खूबसूरत इमारतें आज देश की शान हैं लाल किला दिल्ली में स्थित है जिसे शाहजहां ने बनवाया था जामा मस्जिद, दिल्ली का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां करवाया था ताजमहल, आगरा को भी मुगल बादशाह शाहजहां ने ही बनवाया था आगरा का किला को मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था फतेहपुर सीकरी आगरा के पास स्थित है जिसे अकबर के शासनकाल में निर्माण करवाया गया था बीबी का मकबरा औरंगाबाद में स्थित है, जिसे औरंगजेब के बेटे आजम शाह ने अपनी मां की याद में बनवाया था हुमायूं का मकबरा दिल्ली में स्थित है, इसकी खूबसूरती लोगों के दिलों को जीत लेती है परी महल श्रीनगर स्थित है यह प्रकृति की गोद में बसा एक खूबसूरत महल है अकबर किला अजमेर को अकबर ने 1570 में निर्माण करवाया था