पृथ्वीराज चौहान भारत के साहसी पराक्रमी राजाओं में से एक थे वह एक राजपूत शासक थे पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच कई लड़ाईयां हुई इनमें 17 बार मोहम्मद गौरी को हार का सामना करना पड़ा 18वीं लड़ाई में गौरी के साथ राजा जयचंद भी था दरअसल, पृथ्वीराज चौहान इससे पहले जयचंद की पुत्री को स्वयंवर से भगा कर ले गए थे इस कदम से जयचंद काफी अपमानित महसूस कर रहे थे पृथ्वीराज चौहान से बदला लेने के लिए जयचंद ने गौरी के साथ षड्यंत्र रचा आखिर में तराइन के दूसरे युद्ध में मोहम्मद गौरी की जीत हुई गौरी ने पृथ्वीराज की आंखें निकालकर मौत के घाट उतार दिया