मुहर्रम में शिया मुस्लिम क्यों पहनते हैं काले कपड़े



इस्लामिक कैलेंडर में साल का पहला महीना होता है मुहर्रम



कई लोगों को लगता है कि यह खुशियों का त्योहार है लेकिन ऐसा नहीं है



इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन पैगंबर मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे



शिया समुदाय के लोग पूरे मुहर्रम खुद को खुशियों से दूर रखते हैं



शिया मुस्लिम शहादत वाले दिन हुसैन की याद में खून बहाते हैं



शिया और सुन्नी मुस्लिमों का मुहर्रम मनाने का तरीका अलग होता है



मुहर्रम को मातम और दुखी का महीना माना गया है



काला रंग इसी भाव को दर्शाता है



यही वजह है कि शिया मुस्लिम मुहर्रम में काले कपड़े पहनते हैं