अंबानी परिवार के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी एक ग्रैंड वेडिंग हुई थी श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बहू का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया था नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को गिफ्ट में हीरों का हार दिया था इस हार को Lebanese jeweller Mouawad नाम की कंपनी ने बनाया है ये बेशकीमती हार 200 कैरेट्स का बना हुआ है, जो कि काफी ज्यादा रेयर है ये हार की खासियत ये है कि डिजाइन कॉपी नहीं कर सकते हैं नीता अंबानी के दिए इस हार में 91 व्हाइट डाइमंड्स लगे हैं इस नेकलेस की खासियत है कि इस पर काफी बारीकी से काम किया गया है रिपोर्ट कि मानें तो अंबानी फैमिली के बनवाए इस डायमंड नेकलेस की कीमत 451 करोड़ रुपये है