अंबानी परिवार बेहद ही लग्जरी जिंदगी जीता है, फिर वो आलीशान घर हो या महंगी चीजों को इस्तेमाल करने की आदत

अंबानी परिवार एंटीलिया में रहता है, जिसमें सारी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है

लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में कितने स्टाफ हैं और कितनी सैलरी मिलती है

एंटीलिया के आकार की तरह ही वहां काम करने वाले स्टाफ की संख्या भी काफी ज्यादा है

DNA के रिपोर्ट के अनुसार नीता-मुकेश अंबानी के घर में 600 स्टाफ हैं

600 स्टाफ में से कुछ 24 घंटे उपस्थित रहते हैं

600 स्टाफ होने के अलावा घर में ढेर सारी मशीनों की भी सुविधाएं हैं

नीता-मुकेश अंबानी के घर में काम कर पाना कोई आसान बात नहीं है

एक लंबे प्रोसेस के बाद ही अंबानी परिवार में कोई स्टाफ के तौर पर काम कर पाता है

DNA के अनुसार अंबानी परिवार के स्टाफ की सैलरी 2 लाख प्रति माह है

यानी सलाना उन्हें 24 लाख सैलरी मिलती है