देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी हैं
ईशा अंबानी की शादी साल 2018 में आनंद पीरामल संग हुई
शादी के बाद ईशा अपने पति आनंद संग इस घर में रहती है जिसका नाम गुलिटा है
इस घर की कीमत करीब 450 करोड़ रुपये बताई जाती है
ये पांच मंजिला घर ईशा और पति आनंद को शादी के बाद गिफ्ट में मिला था
ईशा अंबानी का ये घर 50 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है
इस घर में कई बेडरूम, सर्कुलर स्टडी रूम, लाउंज एरिया है और घर की थीम डायमंड थीम है
घर की एक एक चीज बेहद एंटीक और कीमती है ये डाइनिंग टेबल चांदी के बरतनों से भरा रहता है
इस घर का इंटीरियर काफी खूबसूरत है और क्लासी है
घर में सोफा से लेकर एक एक आइटम बेहद खास है जिन्हें विदेशों के मंगाया गया है